केंद्र कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास कर रहा है: जी किशन रेड्डी

By भाषा | Updated: August 23, 2021 20:19 IST2021-08-23T20:19:31+5:302021-08-23T20:19:31+5:30

Center trying to increase COVID-19 vaccination: G Kishan Reddy | केंद्र कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास कर रहा है: जी किशन रेड्डी

केंद्र कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास कर रहा है: जी किशन रेड्डी

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि केंद्र देश में कोविड-19 के विरूद्ध टीकाकरण बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है तथा इसके तहत वह उसका उत्पादन बढ़ाने के लिए अन्य देशों से कच्चे माले की खरीददारी बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण तथा मास्क लगाने जैसे नियमों के अनुपालन पर जोर देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों को इस बात से आश्चर्य होता है कि टीके आसानी से उपलब्ध क्यों नहीं हैं। मंत्री ने कहा कि संबंधित कच्चा माल आने के 100 से अधिक दिन बाद कोई भी टीका (उपयोग के लिए) फैक्टरी से तैयार होकर बाहर आता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चा माल अमेरिका जैसे देशों से प्राप्त किया जाता है तथा वह आसानी से मिलता भी नहीं है क्योंकि कोई भी विदेशी कंपनी अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा किये बगैर तथा अपनी स्थानीय सरकार की अनुमति के बिना निर्यात नहीं कर पाएगी। रेड्डी ने कहा कि लेकिन केंद्र कच्चे माले की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दूसरे देशों की सरकारों से बातचीत कर रहा है और तथा उत्पादन संयंत्रों में कर्मी तीन पालियों में काम कर रहे है। उन्होंने लोगों को टीके की खुराक लेने से पहले सभी एहतियात बरतने की सलाह दी। सिकंदराबाद के सांसद यहां सरकारी गांधी अस्पताल का दौरा करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने पीएम केयर्स फंड के तहत लगाये गये ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया एवं अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मरीजों से बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center trying to increase COVID-19 vaccination: G Kishan Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :G Kishan Reddy