केंद्र को मेकेदातु बांध बनाने के कर्नाटक के प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए: अन्नाद्रमुक

By भाषा | Published: July 26, 2021 09:51 PM2021-07-26T21:51:31+5:302021-07-26T21:51:31+5:30

Center should not support Karnataka's attempt to build Mekedatu dam: AIADMK | केंद्र को मेकेदातु बांध बनाने के कर्नाटक के प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए: अन्नाद्रमुक

केंद्र को मेकेदातु बांध बनाने के कर्नाटक के प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए: अन्नाद्रमुक

नयी दिल्ली/ चेन्नई, 26 जुलाई अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेताओं ओ पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि केंद्र को मेकेदातु बांध बनाने के कर्नाटक के प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए और गोदावरी-कावेरी लिंक परियोजना में तेजी लानी चाहिए।

राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अन्नाद्रमुक के समन्वयक पलानीस्वामी ने कहा कि बैठक के दौरान पार्टी ने अनुरोध किया कि केंद्र सरकार को मेकेदातु बांध बनाने के कर्नाटक के प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 16 जिले कावेरी नदी पर पीने के पानी की जरूरतों के लिए निर्भर हैं और इस पहलू पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया।

पलानीस्वामी ने कहा कि गोदावरी-कावेरी लिंक परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया गया था क्योंकि तमिलनाडु पानी की कमी वाला राज्य है और इस पहल से इसकी पानी की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उन ‘‘श्रीलंकाई नौसेना कर्मियों’’ द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों के निरंतर उत्पीड़न को रोकने के लिए कार्रवाई करने का भी आग्रह किया गया, जो उनके मछली पकड़ने के जाल को छीन लेते हैं, नौकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें गिरफ्तार करते हैं।

शीर्ष नेतृत्व को लेकर कार्यकर्ताओं के असंतोष के दावों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में कोई असंतोष नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है। अन्नाद्रमुक एक अनुशासित पार्टी है।’’

यह पहली बार है जब अन्नाद्रमुक के दो शीर्ष नेताओं ने दिल्ली का दौरा किया है और तमिलनाडु में सत्ता गंवाने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।

चेन्नई में पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्नाटक को मेकेदातु बांध की पहल पर आगे बढ़ने से रोकने के लिए मोदी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should not support Karnataka's attempt to build Mekedatu dam: AIADMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे