केंद्र ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 60,000 से अधिक खुराक भेजी: आतिशी

By भाषा | Updated: May 18, 2021 19:37 IST2021-05-18T19:37:17+5:302021-05-18T19:37:17+5:30

Center sends more than 60,000 doses of covaxine to the age group above 45 years: Atishi | केंद्र ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 60,000 से अधिक खुराक भेजी: आतिशी

केंद्र ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 60,000 से अधिक खुराक भेजी: आतिशी

नयी दिल्ली, 18 मई आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि केंद्र ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों और महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए मंगलवार को कोवैक्सीन की 60,000 से अधिक खुराक भेजी हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी इस वर्ग समूह के लिए शहर के पास सिर्फ अब दो दिन की कोवैक्सीन की खुराक रह गई है, जबकि इसी वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की चार दिन तक की खुराक है।

उन्होंने कहा कि 17 मई को शहर में 1.13 लाख लाभार्थियों को टीके लगे हैं। शहर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 10.75 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में मंगलवार शाम के बाद से 18 साल से 44 साल तक के आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड का केवल तीन दिन का भंडार बचा है, हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इस वर्ग के लिए तत्काल टीके की अधिक खुराक उपलब्ध कराएं।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में शहर की सरकार को अगले सप्ताह से टीकाकरण अभियान रोकना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center sends more than 60,000 doses of covaxine to the age group above 45 years: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे