केंद्र ने बधिरों के वास्ते टीवी कार्यक्रम सुलभता मापदंड पर जनता से सुझाव मांगे

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:46 IST2021-11-09T19:46:00+5:302021-11-09T19:46:00+5:30

Center seeks suggestions from public on TV program accessibility criteria for the deaf | केंद्र ने बधिरों के वास्ते टीवी कार्यक्रम सुलभता मापदंड पर जनता से सुझाव मांगे

केंद्र ने बधिरों के वास्ते टीवी कार्यक्रम सुलभता मापदंड पर जनता से सुझाव मांगे

नयी दिल्ली, नौ नवंबर केंद्र ने खबरों समेत टीवी सामग्री को बधिरों के लिए सुलभ एवं समावेशी बनाने के लक्ष्य को लेकर सुलभता मापदंड पर लोगों एवं संबंधित पक्षों से फीडबैक मांगा है ।

हाल की अधिसूचना में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘‘ बधिरों के लिए टेलीविजन कार्यक्रम हेतु सुलभता मापदंड ’’ पर 21 दिनों के अंदर फीडबैक एवं सुझाव मांगे हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ यह मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग अधिकारिता विभाग के माध्यम से दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत बधिरों के लिए टेलीविजन कार्यक्रम हेतु सुलभता मापदंड अधिसूचित करने की प्रक्रिया में है ताकि टेलीविजन सामग्री बधिरों के लिए अधिक समावेशी बन पाये। ’’

उसने कहा, ‘‘ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उक्त निर्मित मापदंड के सिलसिले में इस नोटिस के इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर आम लोगों एवं संबंधित पक्षों से फीडबैक/टिप्पणी मांगता है।’’

बधिर टेलीविजन कार्यक्रम सुलभता मापदंड 2019 में जारी किये गये थे जिसमें उसने सेवा प्रदाताओं को विर्निदिष्ट टेलीविजन कार्यक्रमों में सब-टाइटिल/क्लोज्ड कैप्शन/साइन लैंग्वेज लगाने को कहा था ताकि ऐसे कार्यक्रम बधिरों के लिए सुलभ हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center seeks suggestions from public on TV program accessibility criteria for the deaf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे