केंद्र ने नीति आयोग की संचालन परिषद का पुनर्गठन किया, मोदी बने रहेंगे अध्यक्ष

By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:37 IST2021-02-20T21:37:04+5:302021-02-20T21:37:04+5:30

Center restructures NITI Aayog's governing council, Modi will remain chairman | केंद्र ने नीति आयोग की संचालन परिषद का पुनर्गठन किया, मोदी बने रहेंगे अध्यक्ष

केंद्र ने नीति आयोग की संचालन परिषद का पुनर्गठन किया, मोदी बने रहेंगे अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 20 फरवरी केंद्र ने शुक्रवार को नीति आयोग की संचालन परिषद का पुनर्गठन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके अध्यक्ष बने रहेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली और पुडुचेरी संघ शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस परिषद के पूर्णकालिक सदस्य होंगे।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और लद्दाख के उपराज्यपाल तथा चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली, दमन दीव लक्षद्वीप के प्रशासक इस परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

अधिसूचना में कहा गया कि संचालन परिषद का पुनर्गठन इसलिए किया गया क्योंकि इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center restructures NITI Aayog's governing council, Modi will remain chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे