केंद्र ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का सुरक्षा घेरा बढ़ाकर ‘ज़ेड’ श्रेणी का किया

By भाषा | Updated: September 15, 2021 19:11 IST2021-09-15T19:11:39+5:302021-09-15T19:11:39+5:30

Center raises security cover of BJP MP Arjun Singh to 'Z' category | केंद्र ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का सुरक्षा घेरा बढ़ाकर ‘ज़ेड’ श्रेणी का किया

केंद्र ने भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का सुरक्षा घेरा बढ़ाकर ‘ज़ेड’ श्रेणी का किया

नयी दिल्ली/कोलकाता, 15 सितंबर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हाल में बम फेंकने की घटनाओं के मद्देनजर उन्हें मिली सुरक्षा का स्तर बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से लोकसभा सदस्य 59 वर्षीय सिंह के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित आवास पर हाल में बम फेंके गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन हाल में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को देखते हुए इसे बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया गया है।

उनकी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कमांडो संभालेंगे। सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने बम फेंके थे जिसके कुछ दिन बाद ही मंगलवार सुबह उनके घर के बाहर इस तरह के धमाके फिर हुए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रही है।

‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत सांसद के साथ राज्य में यात्रा के समय करीब छह-सात कमांडो रहेंगे और उनके घर पर अतिरिक्त टुकड़ी सुरक्षा मुहैया कराएगी। पहले उनके साथ सिर्फ दो सुरक्षा कर्मी रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center raises security cover of BJP MP Arjun Singh to 'Z' category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे