कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बना रहा है केंद्र : महबूबा

By भाषा | Updated: September 24, 2021 16:42 IST2021-09-24T16:42:54+5:302021-09-24T16:42:54+5:30

Center is making people of Kashmir powerless: Mehbooba | कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बना रहा है केंद्र : महबूबा

कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बना रहा है केंद्र : महबूबा

श्रीनगर, 24 सितंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को ‘‘शक्तिहीन’’ बना रही है और वह उन पर आतंकवादियों के साथ संबंध होने का संदेह करती है जो कश्मीरियों को ‘‘अपमानित एवं बेदखल’’ करने का नया बहाना है।

वह हाल में कथित देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों में छह सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थीं।

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाने के भारत सरकार के फरमान का अंत नहीं हो रहा है। भारत सरकार दावे करती रही है कि रोजगार पैदा करने के लिए वह निवेश कर रही है जबकि वह इस बात को जानते हुए सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटा रही है कि जम्मू-कश्मीर में आजीविका के लिए लोग सरकारी नौकरियों पर निर्भर हैं।’’

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को परेशान किया जाना केंद्र के ‘‘फर्जी दावे की पोल खोल रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों से संबंध नया बहाना है जिसका इस्तेमाल कश्मीरियों को अपमानित करने में किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center is making people of Kashmir powerless: Mehbooba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे