केंद्र ने बंगाल में भाजपा नेता मुकुल राय की वीआईपी सुरक्षा बढ़ाई

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:00 IST2021-03-24T22:00:25+5:302021-03-24T22:00:25+5:30

Center increases VIP security of BJP leader Mukul Rai in Bengal | केंद्र ने बंगाल में भाजपा नेता मुकुल राय की वीआईपी सुरक्षा बढ़ाई

केंद्र ने बंगाल में भाजपा नेता मुकुल राय की वीआईपी सुरक्षा बढ़ाई

नयी दिल्ली, 24 मार्च पश्चिम बंगाल में चुनााव प्रक्रिया के दौरान भाजपा नेता मुकुल राय का वीआईपी सुरक्षा कवर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।

राय (66) को अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘वाई प्लस’ श्रेणी के तहत सुरक्षा मिली थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नादिया जिले में कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राय की राज्य में ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई को राय की सुरक्षा में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है।

अब उनकी सुरक्षा में 24 से 30 हथियारबंद कर्मी होंगे जो अलग-अलग पाली में काम करेंगे और चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ होंगे। साथ ही वे उनके आवास पर भी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

राय नवंबर 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और पहले वह केंद्रीय रेल मंत्री भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center increases VIP security of BJP leader Mukul Rai in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे