तमिलनाडु में कमला हैरिस के पुश्तैनी गांव में जश्न का माहौल
By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:01 IST2021-01-20T19:01:29+5:302021-01-20T19:01:29+5:30

तमिलनाडु में कमला हैरिस के पुश्तैनी गांव में जश्न का माहौल
नागपट्टिनम, 20 जनवरी भारतीय मूल की कमला हैरिस बुधवार को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाली हैं और इसके लिए तमिलनाडु स्थित दो गांवों में उनके ननिहाल से जुड़े लोग पटाखे, मिठाईयां और कमला की तस्वीर वाले कैलेंडर बांटकर खुशियां मना रहे हैं।
तिरुवरुर जिले में मन्नारगुडी और तुलसेंतिरापुरम-पैंगानाडु गांवों के बीच 10 किलोमीटर के क्षेत्र में कमला हैरिस के बड़े-बड़े डिजिटल बैनर लगाए गए हैं।
हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने की खुशी में विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने उनकी तस्वीर वाले कैलेंडर लोगों को बांटे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नेताओं ने लोगों को मिठाईयां वितरित की।
लगभग सभी घरों की महिलाओं ने शुभकामना संदेश वाली रंगोली बनाई और कई स्थानों पर पटाखे फोड़े गए।
इसके साथ ही स्थानीय मंदिरों में उपराष्ट्रपति के तौर पर हैरिस के कार्यकाल की सफलता के लिए पूजा अर्चना की गई।
कुछ गांव वाले हैरिस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
हैरिस के नाना पी वी गोपालन, युवावस्था के दिनों में तुलसेंतिरापुरम गांव छोड़कर ब्रिटिश सरकारी सेवा में शामिल हो गए थे।
हैरिस की नानी राजम, पैंगानाडु गांव की रहने वाली थीं।
जमैकन पिता और भारतीय मां की संतान 56 वर्षीय हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होकर इतिहास रचा है।
गोपालन परिवार ने कई मौकों पर गांव के मंदिर के पुनरुद्धार के लिए दान भी दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।