सीडीएस बिपिन रावत जम्मू में सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर
By भाषा | Updated: July 15, 2021 16:06 IST2021-07-15T16:06:14+5:302021-07-15T16:06:14+5:30

सीडीएस बिपिन रावत जम्मू में सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर
जम्मू, 15 जुलाई प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जम्मू क्षेत्र में सेना की अभियानगत तैयारी और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वह शाम तक दिल्ली लौट आएंगे। वह ‘फील्ड कमांडर’ के साथ अभियानगत तैयारी, सुरक्षा स्थिति तथा घुसपैठ रोकने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वह ऐसे समय में सीमावर्ती जिलों,राजौरी और पुंछ में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जब पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिशें बढ़ गई हैं और इन क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर हथियार गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।