लाइव न्यूज़ :

क्या सच में CCD के मालिक वी.जी. सिद्धार्थ को आयकर विभाग के अधिकारियों ने परेशान किया था? जानें हर पहलू 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2019 12:58 IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एस एम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को आखिरी बार सोमवार रात दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा क्षेत्र में नेत्रवती नदी पर एक पुल पर देखा गया था।

Open in App
ठळक मुद्दे36 घंटों की गहन तलाश के बाद कैफे कॉफी डे' (CCD) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव मिला है। वी.जी. सिद्धार्थ को आयकर अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के कारण कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है। 

'कैफे कॉफी डे' (CCD) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव बुधवार (31 जुलाई) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी से बरामद किया गया। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे और 36 घंटों की गहन तलाश के बाद उनका शव बरामद हुआ। उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला। इस पूरे मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा सिद्धार्थ को परेशान करने का भी मामला सामने आया है। वी.जी. सिद्धार्थ को आयकर अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के कारण कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है। 

आयकर विभाग वाले मामले का खुलासा तह हुआ जब 30 जुलाई को वी जी सिद्धार्थ का खत बरामद हुआ। जो वी. जी. सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले CCD के स्टाफ के लिए लिखा था। खत में वी.जी. सिद्धार्थ ने फाइनेंशियल स्ट्रग्ल और फेल बिजनेस मॉडल के बारे में लिखा था और अपने स्टाफ से माफी भी मांगी थी। इसी खत में उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारी के बारे में जिक्र किया था। पत्र में वी.जी. सिद्धार्थ ने यह भी दावा किया था कि इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी ने उनके साथ उत्पीड़न किया था। हालांकि उन्होंने खत में उनका नाम और पहचान नहीं बताया था। जिसके बाद से यह पूरा विवाद चल रहा है। 

इस मामले पर आज श्रृंगेरी के विधायक टी. डी. राजेगौड़ा ने कहा,  वी जी सिद्धार्थ आयकर विभाग की प्रताड़ना से थोड़ा परेशान थे, सभी देन दारियों को निपटाने के लिए 2-3 संपत्तियों को बेचना चाहते थे क्योंकि उनके पास देन दारियों से अधिक संपत्ति नहीं थी।

आयकर विभाग ने वी जी सिद्धार्थ के खिलाफ अपनी जांच में कानून के अनुसार काम किया: सूत्र

वहीं, पीटीआई भाषा के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि आयकर विभाग ने वी जी सिद्धार्थ के खिलाफ अपनी जांच में कानून के अनुसार काम किया है। पत्र में सिद्धार्थ ने कहा है कि आयकर विभाग की ओर से काफी प्रताड़ित किया गया। यह ''हमारे माइंडट्री सौदे को रोकने के लिए दो अलग-अलग मौकों पर हमारे शेयर जब्त करने और बाद में हमारे कॉफी डे शेयर का अधिकार लेने के तौर पर आया जबकि हमने संशोधित रिटर्न दाखिल कर दिया था।''  उन्होंने कहा, ''यह बहुत अनुचित था और इससे हमें नकदी का गंभीर संकट झेलना पड़ा।''

आरोपों को खारिज करते हुए सूत्रों ने कहा कि विभाग की ओर से अस्थायी जब्ती की कार्रवाई ''राजस्व हितों'' के संरक्षण के लिए की गई थी और वह तलाशी या छापों के दौरान जुटाये गए विश्वसनीय साक्ष्यों पर आधारित था। सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'विभाग ने आयकर कानून के प्रावधानों के अनुरूप कार्य किया।'  उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को माइंडट्री शेयर की बिक्री से 3200 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे लेकिन सौदे पर देय कुल 300 करोड़ रुपये के न्यूनतम वैकल्पिक कर में से मात्र 46 करोड़ रुपये का भुगतान किया। 

उन्होंने दावा किया कि सिद्धार्थ के नाम के नीचे उनके हस्ताक्षर वाला जो पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है वह विभाग के पास उपलब्ध रिकार्ड से ''मेल नहीं खाता।'' (पीटीआई इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कर्नाटकआयकर विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत