CBSE ने जारी किया IIT JEE Main 2018 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 20:17 IST2018-04-30T18:59:13+5:302018-04-30T20:17:41+5:30

CBSE ने JEE Main Result 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। JEE Main के परिणाम के आधार पर ही परीक्षार्थियों को IIT Advanced परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। Main में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम jeemain.nic.in या www.results.nic.in पर देख सकते हैं।

cbse iit jee mains result 2018 declared check result at www.results.nic.in and jeemain.nic.in | CBSE ने जारी किया IIT JEE Main 2018 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

CBSE ने जारी किया IIT JEE Main 2018 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: CBSE ने JEE Main Result 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। JEE Main में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम jeemain.nic.in या www.results.nic.in पर देख सकते हैं। JEE Main में क्वालिफाई करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2018 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। देश के 23 आईआईटी संस्थानों, एनआईटी और अन्य सीएफटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के प्राप्ताकों के आधार पर प्रवेश मिलता है।  आईआईटी कानपुर 20 मई को आईआईटी एडवांस्ड की परीक्षा लेगा। आईआईआईटी एडवांस्ड परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। 

 JEE Main 2018 में करीब 10.43 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। JEE Main एग्जाम देने के लिए अभ्यार्थियों को दो ऑप्शन थे पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। सीबीएसई ने  JEE Main की आंसर की (परीक्षा में पूछे गये सवालों के जवाब) 24 अप्रैल को जारी किया था। यह परीक्षा हर साल ऑनलाइन और ऑफलाइन 104 शहरों के 1613 सेंटर्स पर आयोजित की जाती है। यही नहीं यह परीक्षा विदेश के 8 सेंटर्स पर आयोजित की जाती है।

जईई मेंस रिजल्ट यहां करें चेक

- अभ्यार्थी सबसे पहले जईई मेस 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in या अन्य वेबसाइट results.nic.in पर जाएं। 
- उसके बाद अभ्यार्थी जेईई मेंस रिजल्ट 2018 (JEE Main Result 2018) के लिंक पर जाकर क्लिक करें। 
- वेबसाइट पर नाम, रोल नंबर और पूछी गई जानकारियों को भरें। 
- उसके बाद जेईई मेंस 2018 के रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा। 
- अभ्यार्थी अपने रिजल्ट की प्रिंट आउट निकालकर रख लें ताकि आगे एडमिशन लेते वक्त कोई समस्या न आ सके। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज जेईई मेन 2018 (JEE Main Result 2018) परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। हर साल लाखों छात्र जेईई मेंस के एग्जाम देकर आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) इंजीनिरिंग कॉलेजों  में दाखिला लेते हैं। इस साल JEE Main 2018 की ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

English summary :
CBSE IIT JEE Mains Result 2018 Declared: Students who appeared in JEE Main 2018 can check their results at jeemain.nic.in Or www.results.nic.in . After Qualifying JEE Main exam students are eligible for JEE Advance Examination.


Web Title: cbse iit jee mains result 2018 declared check result at www.results.nic.in and jeemain.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे