CBSE 2026 Board Exams: साल में 2 बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा?, सीबीएसई ने दी मंजूरी, डेट शीट जारी, 9 मार्च तक अपनी राय दें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 21:30 IST2025-02-25T21:29:04+5:302025-02-25T21:30:33+5:30

CBSE 2026 Board Exams: अधिकारियों ने बताया कि मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारक नौ मार्च तक अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

CBSE 2026 Board Exams Class 10 board exam twice a year CBSE approves, date sheet released Give your opinion March 9th | CBSE 2026 Board Exams: साल में 2 बार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा?, सीबीएसई ने दी मंजूरी, डेट शीट जारी, 9 मार्च तक अपनी राय दें

file photo

HighlightsCBSE 2026 Board Exams: छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।CB SE 2026 Board Exams: किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।CBSE 2026 Board Exams: आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा।

CBSE 2026 Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारक नौ मार्च तक अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

मसौदा नियमों के मुताबिक, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से छह मार्च 2026 तक, जबकि दूसरा चरण पांच मई से 20 मई 2026 तक आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा।” अधिकारी के अनुसार, “बोर्ड परीक्षा का पहला और दूसरा चरण पूरक परीक्षा के रूप में भी काम करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”

Web Title: CBSE 2026 Board Exams Class 10 board exam twice a year CBSE approves, date sheet released Give your opinion March 9th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे