CBSE 12वीं के नतीजे हुए घोषित, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास
By संदीप दाहिमा | Updated: May 13, 2025 11:42 IST2025-05-13T11:38:14+5:302025-05-13T11:42:31+5:30
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।

CBSE 12वीं के नतीजे हुए घोषित, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। कक्षा 12वीं में पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 17,04,367 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 16,92,794 छात्र उपस्थित हुए और 14,96,307 छात्र परीक्षा में पास हुए। अगर कोई उम्मीदवार 33 प्रतिशत अंक हासिल करता है, तो उसे पास घोषित कर दिया जाएगा। अगर कोई छात्र 33 प्रतिशत अंक हासिल नहीं कर पाता है और 1 अंक या उससे कम अंक से चूक जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स देने का फैसला लिया जा सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट -cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।