सीबीआई ने बोफोर्स केस में आगे की जांच के लिए इजाजत से जुड़ी याचिका वापस ली

By विनीत कुमार | Published: May 16, 2019 01:29 PM2019-05-16T13:29:21+5:302019-05-16T13:44:31+5:30

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे क्या करना है, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा लेकिन फिलहाल वह अपनी याचिका वापस लेना चाहती है।

CBI withdraws application seeking permission to further probe Bofors case | सीबीआई ने बोफोर्स केस में आगे की जांच के लिए इजाजत से जुड़ी याचिका वापस ली

सीबीआई ने बोफोर्स केस में आगे की जांच के लिए इजाजत से जुड़ी याचिका वापस ली

Highlightsसीबीआई ने बोफोर्स मामले में और आगे की जांच से जुड़ी याचिका वापस ली इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि उसके पास नये दस्तावेज और सबूत हैं, इसलिए और जांच की जरूरत है

सीबीआई ने दिल्ली कोर्ट को बताया है कि वह बोफोर्स केस में और जांच से संबंधित आदेश के लिए दायर याचिका वापस लेना चाहती है। कोर्ट ने भी गुरुवार को सीबीआई की बात सुनने के बाद याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे क्या करना है, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा लेकिन फिलहाल वह अपनी याचिका वापस लेना चाहती है।

बता दें कि यह मामला राजनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील है। एक और याचिकाकर्ता अजय अग्रवाल भी बोफोर्स केस में और जांच से संबंघधित अपनी याचिका वापस लेने की बात कही है। हालांकि, कोर्ट ने इनके मामले में अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल किए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब छह जुलाई को होगी।

इससे पहले चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नवीन कश्यप ने यह सवाल उठाया था कि सीबीआई बोफोर्स मामले में आगे की जांच के लिए कोर्ट की इजाजत क्यों चाहती है। 


सीबीआई ने 1 फरवरी, 2018 को यह याचिका दायर की थी और कोर्ट से कहा था उसके हाथ कुछ और ताजा दस्तावेज और सबूत मिले हैं। ऐसे में उसे फिर से मामले की जांच की जरूरत है।

Web Title: CBI withdraws application seeking permission to further probe Bofors case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई