पालघर साधु लिंचिंग मामले की जांच करेगी सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार ने दी जानकारी

By अंजली चौहान | Published: April 28, 2023 04:37 PM2023-04-28T16:37:58+5:302023-04-28T17:12:56+5:30

पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी है कि अब से इस मामले की जांच सीबीआई करेगी।

CBI will investigate Palghar sadhu lynching case Maharashtra government informed Supreme Court | पालघर साधु लिंचिंग मामले की जांच करेगी सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार ने दी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsपालघर लिंचिंग मामले की जांच अब सीबीआई करेगीमहाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आज ये सूचना दी साल 2020 में पालघर जिले में दो साधुओं और एक शख्स की भीड़ ने हत्या कर दी थी

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के पालघर में हुए साधुओं की भीड़ द्वारा हत्या मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरों (सीबीआई) के हाथों में आ गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले की जांच सीबीआई करेगी।

दरअसल, साल 2020 में पालघर जिले में दो साधुओं और उनकी कार के चालक की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। अब मामले के तीन साल बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई है। 

क्या है पालघर लिंचिंग मामला?

मामला 16 अप्रैल 2020 का है, जब पालघर के रास्ते 72 साल के संत महाराज कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के सुशील गिरी महाराज अपने गुरु के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से सूरत जा रहे थे।

इस दौरान उनकी गाड़ी उनका चालक निलेश तेलगडे चला रहा था। इसी दौरान पालघर के रास्ते जल्दी पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। तभी वहां स्थित पास के गांव में बच्चा चोर की अफवाह फैली हुई थी।

बच्चा चोर की अफवाह के कारण लोग काफी सर्तक थे और ग्रामीणों ने इसी शक में साधुओं की कार पर हमला कर दिया और कार सवार तीनों लोग को भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान भीड़ ने तीनों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। 

इस घटना के बाद महाराष्ट्र अपराध जांच विभाग ने कार्रवाई करते हुए लगभग 250 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

Web Title: CBI will investigate Palghar sadhu lynching case Maharashtra government informed Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे