सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में बीजेपी नेता मुकुल राय को किया तलब, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: September 27, 2019 00:10 IST2019-09-27T00:10:48+5:302019-09-27T00:10:48+5:30

सीबीआई ने इस कांड में पहली गिरफ्तारी की। केंद्रीय एजेंसी ने कई दौर की पूछताछ के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया।

CBI summoned BJP leader Mukul Rai in Narada Sting case, know the whole case | सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में बीजेपी नेता मुकुल राय को किया तलब, जानें पूरा मामला

सीबीआई ने नारदा स्टिंग मामले में बीजेपी नेता मुकुल राय को किया तलब, जानें पूरा मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारद टेप कांड में भाजपा नेता मुकुल राय को शुक्रवार को तलब किया है। सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि वह शहर के निज़ाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर आएं। राय पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संस्थापक सदस्य थे, लेकिन वह पिछले साल नवंबर में भाजपा में शामिल हो गए थे।

साल 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए नारद टेप में टीएमसी नेताओं से मिलते-जुलते नेता फर्जी कंपनियों के प्रतिनिधियों से पैसे लेते हुए दिखे थे। यह स्टिंग ऑपरेशन नारद समाचार पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल्स ने किया था। इससे पहले दिन में, सीबीआई ने इस कांड में पहली गिरफ्तारी की। केंद्रीय एजेंसी ने कई दौर की पूछताछ के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: CBI summoned BJP leader Mukul Rai in Narada Sting case, know the whole case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे