सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

By भाषा | Updated: November 25, 2020 23:16 IST2020-11-25T23:16:21+5:302020-11-25T23:16:21+5:30

CBI seized cash worth Rs one crore in raids on corruption charges | सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

नयी दिल्ली, 25 नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में की गई छापेमारी के दौरान बुधवार को 1.07 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की ।

एजेंसी ने बताया कि एक मामला पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर में तैनात मुख्य बिजली वितरण अभियंता रवीश कुमार के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति का है । दूसरा मामला चेन्नई में भारत पर्यटन के सहायक निदेशक एस रामकृष्णन द्वारा होटल मालिकों से कथित तौर पर रिश्वत लेने से जुड़ा है ।

मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने बुधवार को पटना, चेन्नई, कोच्चि, एर्नाकुलम और कोल्लम समेत 15 स्थानों पर छापेमारी की।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि कुमार ने जनवरी 2009 से अक्टूबर 2020 के दौरान रेलवे में पद पर रहते हुए आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति अर्जित की।

एजेंसी ने कहा कि रामकृष्णन से जुड़े मामले में आरोप है कि उन्होंने होटल मालिकों से रिश्वत ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI seized cash worth Rs one crore in raids on corruption charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे