सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 26 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद किए

By भाषा | Updated: November 23, 2019 05:19 IST2019-11-23T05:19:24+5:302019-11-23T05:19:24+5:30

उन्होंने बताया कि नोटबंदी से पहले की प्रतिबंधित मुद्रा को रखना अपराध है और उन पर बरामद धनराशि का पांच गुना जुर्माना लगाया जा सकता है।

CBI seized banned notes worth Rs 26 lakh from former Manipur chief minister's house | सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 26 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद किए

सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 26 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद किए

मणिपुर में विकास कार्यों में कथित तौर पर 332 करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में सीबीआई ने तीन राज्यों के नौ स्थानों पर छापे मारे। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि छापों के दौरान सिंह के घर पर सीबीआई ने नोटबंदी से पहले की मुद्रा में 26.49 लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा उनके घर से 11.47 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि नोटबंदी से पहले की प्रतिबंधित मुद्रा को रखना अपराध है और उन पर बरामद धनराशि का पांच गुना जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने सिंह और मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (एमडीएस) से जुड़े रहे एक पूर्व आईएएस अधिकारी के आवास पर आइजोल, इम्फाल और गुड़गांव में छापे मारे।

आरोप है कि एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष ओ इबीबी सिंह ने जून 2009 से जुलाई 2017 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस षडयंत्र को अंजाम दिया और कुल 518 करोड़ रुपये के सरकारी फंड में से लगभग 332 करोड़ रुपये का गबन किया। सीबीआई ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है। सिंह के साथ ही सीबीआई ने एमडीएस के तीन पूर्व अध्यक्षों पर भी मुकदमा किया है। ये तीनों सेवानिवृत्त आईएएस हैं।

Web Title: CBI seized banned notes worth Rs 26 lakh from former Manipur chief minister's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे