सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर तलाशी ली
By भाषा | Updated: November 5, 2020 16:40 IST2020-11-05T16:40:34+5:302020-11-05T16:40:34+5:30

सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर तलाशी ली
कोलकाता, पांच नवंबर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पशु तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कोलकाता में पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान सुबह शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि शहर के दो चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालय परिसरों और आवासों पर भी छापे मारे गए।
एजेंसी ने 23 सितंबर को भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के मामले में बीएसएफ के एक पूर्व कमांडेंट और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इससे पहले, सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मुर्शिदाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, पंजाब के अमृतसर और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 स्थानों पर तलाशी ली थी।