गोमती नदी परियोजना मामले में सीबीआई ने दर्ज की दूसरी एफआईआर, अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर 42 जगह छापेमारी

By अभिषेक पारीक | Updated: July 5, 2021 15:35 IST2021-07-05T15:23:13+5:302021-07-05T15:35:31+5:30

सीबीआई ने लखनऊ की गोमती नदी परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए नया मामला दर्ज किया है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल की है।

CBI registers second FIR in Gomti river project case 42 raids are being conducted regarding Akhilesh Yadav's dream project | गोमती नदी परियोजना मामले में सीबीआई ने दर्ज की दूसरी एफआईआर, अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर 42 जगह छापेमारी

(फोटोः ट्विटर)

Highlightsसीबीआई ने गोमती नदी परियोजना मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज की है। इसे लेकर सीबीआई तीन राज्यों के 42 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अखिलेश यादव के कार्यकाल के समय यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। 

सीबीआई ने लखनऊ की गोमती नदी परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए नया मामला दर्ज किया है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल की है। इस मामले में 42 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें से 40 स्थान उत्तर प्रदेश, एक राजस्थान और एक पश्चिम बंगाल में है। 

गोमती नदी परियोजना मामले की दूसरी एफआईआर में 189 लोग आरोपी हैं। जिनमें से 16 सरकारी अधिकारी और शेष 173 अन्य लोग शामिल हैं। सीबीआई की ओर से तीन चीफ इंजीनियर और छह सहायक इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एफआईआर में आरोपी नहीं बनाया गया है। उनके खिलाफ जांच की जा रही है। 

साल 2017 में जांच के आदेश

यह गोमती नदी परियोजना में दूसरी एफआईआर है। अखिलेश यादव कार्यकाल में यह समाजवादी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद सीबीआई को जांच सौंपी गई थी। योगी ने सरकार बनने के कुछ ही वक्त बाद 2017 में जांच के आदेश दिए थे और एक न्यायिक आयोग का गठन किया था। बाद में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। 

वित्तीय लेनदेनों में अनियमितता का आरोप

इस मामले में निर्माण से जुड़े इंजीनियरों पर दागी कंपनियों को काम देने और विदेशों से महंगा सामान खरीदने के आरोप हैं। साथ ही वित्तीय लेनदेनों में अनियमितता और तय नक्शे के मुताबिक काम नहीं करने का आरोप लगाया गया है। 

गरमा सकता है सियासी पारा

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में गोमती नदी परियोजना का मामला एक बार फिर गरमा सकता है। माना जा रहा है कि इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। पार्टी ने 75 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था। 

Web Title: CBI registers second FIR in Gomti river project case 42 raids are being conducted regarding Akhilesh Yadav's dream project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे