मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी केस में CBI ने दर्ज किया मामला, केजरीवाल ने दी तीखी प्रतिक्रिया

By मनाली रस्तोगी | Published: March 16, 2023 12:58 PM2023-03-16T12:58:07+5:302023-03-16T13:18:55+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फीडबैक यूनिट में कथित अनियमितताओं को लेकर जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

CBI registers fresh case against Manish Sisodia over alleged irregularities in Delhi govt Feedback Unit | मनीष सिसोदिया के खिलाफ जासूसी केस में CBI ने दर्ज किया मामला, केजरीवाल ने दी तीखी प्रतिक्रिया

(फाइल फोटो)

Highlightsफीडबैक यूनिट में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।फीडबैक यूनिट का गठन आप ने 2015 में दिल्ली की सत्ता में आने के बाद किया था।सिसोदिया के खिलाफ एक और मामला दर्ज करने पर केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आम आदमी पार्टी की कथित 'फीडबैक यूनिट' (एफबीयू) से जुड़े एक जासूसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। फीडबैक यूनिट का गठन आप ने 2015 में दिल्ली की सत्ता में आने के बाद किया था।

जेल में बंद आप नेता के खिलाफ एक और मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को 'देश के लिए दुखद' करार दिया। ऐसे में गुरुवार को केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पीएम की योजना मनीष के खिलाफ कई झूठे मामले थोपने और उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखने की है। देश के लिए दुखद!"

बता दें कि सीबीआई ने 2021-22 में दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उन्हें लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। वहीं, आप नेता सत्येंद्र जैन धनशोधन से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। दोनों नेताओं ने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

Web Title: CBI registers fresh case against Manish Sisodia over alleged irregularities in Delhi govt Feedback Unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे