CBI की रेड में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के यहां से करीब 16.57 लाख रुपये कैश, विदेशी मुद्रा औक ब्लैंक चेक बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2022 06:30 PM2022-05-07T18:30:41+5:302022-05-07T18:34:00+5:30

सूत्रों के अनुसार, आप विधायक के यहां से सीबीआई ने करीब 16.57 लाख रुपये, लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्ति दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

cbi raids premises of aap mla from punjab in bank fraud case | CBI की रेड में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के यहां से करीब 16.57 लाख रुपये कैश, विदेशी मुद्रा औक ब्लैंक चेक बरामद

CBI की रेड में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के यहां से करीब 16.57 लाख रुपये कैश, विदेशी मुद्रा औक ब्लैंक चेक बरामद

चंडीगढ़: केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है। 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। 

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने छापेमारी के दौरान आप विधायक के यहां से 94 हस्ताक्षरित खाली चेक और कई आधार कार्ड बरामद किए। इसके अलावा सीबीआई ने करीब 16.57 लाख रुपये, लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्ति दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

Web Title: cbi raids premises of aap mla from punjab in bank fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे