सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत देशभर के सरकारी कार्यालयों पर छापेमारी की

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:52 IST2021-03-19T22:52:16+5:302021-03-19T22:52:16+5:30

CBI raids government offices across the country as part of anti-corruption campaign | सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत देशभर के सरकारी कार्यालयों पर छापेमारी की

सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोधी अभियान के तहत देशभर के सरकारी कार्यालयों पर छापेमारी की

नयी दिल्ली, 19 मार्च सीबीआई ने भ्रष्टाचार से प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित करने के वास्ते शुक्रवार को विशेष अभियान चलाते हुए 25 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार के 30 विभागों के सतर्कता विभाग के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने रेलवे, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) गोदाम, आयुध फैक्टरी, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली नगर निगम परिषद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम समेत अन्य विभागों पर छापेमारी की।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “आगे की कार्रवाई के लिए संयुक्त औचक निरीक्षण में मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI raids government offices across the country as part of anti-corruption campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे