सीबीआई ने कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार के दौरान नेताओं की फोन टैपिंग की जांच संभाली

By भाषा | Published: August 31, 2019 07:36 PM2019-08-31T19:36:45+5:302019-08-31T19:36:45+5:30

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। येदियुरप्पा ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी। जद(एस) के अयोग्य करार दिए विधायक ए एच विश्वनाथ के खुलासे के बाद से यह स्कैण्डल जोर पकड़ रहा है।

CBI handles phone tapping of leaders during Congress-JD (S) government in Karnataka | सीबीआई ने कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार के दौरान नेताओं की फोन टैपिंग की जांच संभाली

खबरों के अनुसार, सिद्दरमैया के करीबियों के फोन भी टैप कराए गए थे।

Highlightsच डी कुमारस्वामी सरकार पर फोन टैप करने और उनके समेत 300 से अधिक लोगों की जासूसी करने का आरोप लगाया था। पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया व कुमारस्वामी का समर्थन किया।

सीबीआई ने कर्नाटक में पूर्ववर्ती कांग्रेस-जद(एस) सरकार के दौरान नेताओं की कथित फोन टैपिंग की जांच की जिम्मेदारी संभाली है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। येदियुरप्पा ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी। जद(एस) के अयोग्य करार दिए विधायक ए एच विश्वनाथ के खुलासे के बाद से यह स्कैण्डल जोर पकड़ रहा है।

जद(एस) के प्रदेश अध्यक्ष रहे और बगावत करने वाले विश्वनाथ ने एच डी कुमारस्वामी सरकार पर फोन टैप करने और उनके समेत 300 से अधिक लोगों की जासूसी करने का आरोप लगाया था। सिद्दरमैया, एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और गठबंधन सरकार में गृह मंत्री एम बी पाटिल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने जांच की मांग की जबकि पार्टी के अन्य अहम नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया व कुमारस्वामी का समर्थन किया।

खबरों के अनुसार, सिद्दरमैया के करीबियों के फोन भी टैप कराए गए थे। सिद्दरमैया उस समय गठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख थे। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत कई भाजपा नेताओं ने कुमारस्वामी पर अपनी सरकार बचाने के लिए फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया। 

Web Title: CBI handles phone tapping of leaders during Congress-JD (S) government in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे