सीबीआई को बजट में 835.39 करोड़ रुपए मिले

By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:27 IST2021-02-01T15:27:09+5:302021-02-01T15:27:09+5:30

CBI gets Rs 835.39 crore in the budget | सीबीआई को बजट में 835.39 करोड़ रुपए मिले

सीबीआई को बजट में 835.39 करोड़ रुपए मिले

नयी दिल्ली, एक फरवरी भ्रष्टाचार के कई बहुचर्चित मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को अगले वित्त वर्ष के बजट में 835.39 करोड़ रुपए मिले हैं जो 2020-21 के संशोधित अनुमानों के अनुरूप दिये गये 835.75 करोड़ रुपए से मामूली सा कम है। सीबीआई ने पिछले साल 67,000 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए थे।

पिछले साल के बजट में सीबीआई को शुरुआत में 802.19 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में 2020-21 के संशोधित अनुमानों में यह राशि 835.75 करोड़ रुपए कर दी गयी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश बजट के अनुसार एजेंसी को 2021-22 में अपने कार्यों के निष्पादन के लिए 835.39 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह पिछले साल की आवंटित राशि से 36 लाख रुपए कम है।

वित्त वर्ष 2019-20 में सीबीआई को 786.08 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI gets Rs 835.39 crore in the budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे