पशु तस्करी मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने दायर किया पूरक आरोप-पत्र

By भाषा | Published: February 24, 2021 02:54 PM2021-02-24T14:54:07+5:302021-02-24T14:54:07+5:30

CBI files supplementary charge sheet against Vinay Mishra in animal trafficking case | पशु तस्करी मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने दायर किया पूरक आरोप-पत्र

पशु तस्करी मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने दायर किया पूरक आरोप-पत्र

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को मवेशियों की तस्करी के एक मामले में पूरक आरोप-पत्र दायर किया और इसमें कोलकाता के कारोबारी विनय मिश्रा को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है।

आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर अपने आरोप-पत्र में एजेंसी ने मिश्रा को फरार दिखाया है।

सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट सतीश कुमार व छह अन्य लोगों के खिलाफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर संचालित पशु तस्करी रैकेट में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर दर्ज मामले में 18 फरवरी को आरोप-पत्र दायर किया था।

एजेंसी ने 21 सितंबर 2020 को इस मामले की जांच संभाली थी।

अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ की 36वीं बटालियन के कमांडेंट कुमार के अलावा सीबीआई ने इनामुल हक, अनारुल शेख, गुलाम मुस्तफा, तानिया सान्याल, बादल कृष्ण सान्याल और राशिदा बीबी के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया थ कि हक मवेशियों के अवैध व्यापार का सरगना है और कुमार के साथ मिलकर दो अन्य आरोपी उसकी मदद करते थे जो मुर्शिदाबाद और मालदा में तैनात थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI files supplementary charge sheet against Vinay Mishra in animal trafficking case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे