सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Published: November 8, 2020 06:53 PM2020-11-08T18:53:04+5:302020-11-08T18:53:04+5:30

CBI files case against former CMD of Hindustan Steelworks on bribery charges | सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स के पूर्व सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, आठ नवंबर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पूर्व सीएमडी मयुख भादुड़ी के खिलाफ कथित रूप से रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के पूर्व अध्यक्ष सह मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भादुड़ी ने वाराणसी में व्यापार सुविधा केंद्र और शिल्प संग्रहालय (टीएफसीसीएम) के निर्माण की निविदा देने के लिये कथित रूप से एक करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी ।

  जांच एजेंसी द्वारा भादुड़ी के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने के बाद यह उनके खिलाफ दूसरा मामला है ।

उन्होंने बताया कि इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) को तीन जून 2015 को टीएफसीसीएम परियोजना के कार्यान्वयन के लिए परियोजना प्रबंधन सेवा प्रदाता (पीएमएसपी) नियुक्त किया गया था।

यह आरोप है कि ट्रांस मेटालाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास जालान ने परियोजना के पीएमएसपी के रूप में एचएससीएल के चयन के ​लिये जिलियन इंफ्रा के अनंत सक्सेना से 2.25 करोड़ रुपये की मांग की थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि सक्सेना ने कथित रूप से जून 2015 में 15 लाख और दस लाख रुपये दिये ।

पीएमएसपी के रूप में चयन होने के बाद एचएससीएल ने परियोजना के संबंध में अभिव्यक्ति पत्र प्रकाशित कराया जिसके बाद आठ बोलीदाता आगे आये।

अधिकारियों ने बताया कि यह आरोप है कि भादुड़ी ने जिलियन इंफ्रा के अनंत सक्सेना के साथ आपराधिक साजिश रची। सक्सेना ने भादुड़ी की ओर से एक बोलीदाता विजय निर्माण कंपनी लिमिटेड के एन कृष्ण राव एवं वी विजय कुमार को वाराणसी में व्यापार सुविधा केंद्र और शिल्प संग्रहालय के निर्माण का ठेका देने के लिये उनसे एक करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की ।

जांच एजेंसी की पड़ताल में यह भी पता चला कि भादुड़ी एवं सक्सेना ने विजय निर्माण को ठेका मिलने के पश्चात कंपनी से परियोजना की कुल लागत का 7.5 प्रतिशत हिस्से की भी मांग की थी ।

प्राथमिकी में कहा गया है, ''राव एवं कुमार ने हैदराबाद की मेसर्स माधुरी कंस्ट्रक्शन्स से 50 लाख रुपये की पहली किश्त का प्रबंध कर अनंत सक्सेना को दे ​दिया। यह रकम माधुरी कंस्ट्रक्शन्स के बैंक खाते से 28 मई 2015 को सक्सेना की कंपनी जिलियन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में हस्तांतरित की गयी ।''

जांच एजेंसी की प्राथमिकी में कहा गया है, ''जांच में आगे यह खुलासा हुआ कि अनंत सक्सेना को जो धन मिला था, उसे उसने धीरज कंचल नामक एक व्यक्ति दे दिया ।

भादुड़ी, सक्सेना, राव कुमार एवं कंचल के अलावा जांच एजेंसी ने चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI files case against former CMD of Hindustan Steelworks on bribery charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे