एक्शन में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा, अस्थाना केस के दो अधिकारी सहित पांच अधिकारियों का किया तबादला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 10, 2019 17:55 IST2019-01-10T17:44:06+5:302019-01-10T17:55:58+5:30

मालूम है कि बुधवार को आलोक वर्मा ने तत्कालीन निदेशक (प्रभारी) एम नागेश्वर द्वारा किये गये लगभग सारे तबादले रद्द कर दिये।

CBI director Alok Verma's decision, transferred five more officers | एक्शन में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा, अस्थाना केस के दो अधिकारी सहित पांच अधिकारियों का किया तबादला

एक्शन में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा, अस्थाना केस के दो अधिकारी सहित पांच अधिकारियों का किया तबादला

जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के 77 दिन बाद बुधवार को अपनी ड्यूटी पर लौटने के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा  लगातार एक-एक करके बड़े फैसले ले रहे हैं। एएनआई एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आलोक वर्मा ने पांच और अधिकारियों का तबादला किया है।  

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पांच अधिकारियों ज्वाइंट डॉयरेक्टर अजय भटनागर, डीआईजी एम के सिन्हा, डीआईजी तरुन गौबा, ज्वाइंट डॉयरेक्टर मुरुगेशन और एडिश्नल डॉयरेक्टर ए के शर्मा का तबादला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अनीश प्रसाद डिप्टी डॉयरेक्टर प्रशासन(मुख्यालय) का काम करते रहेंगे। इसके अलावा के आर चौरसिया स्पेशल यूनिट-1 की अगुवाई करेंगे। स्पेशल यूनिट-1 निगरानी का काम करती है। 


बता दें कि आलोक वर्मा ने अस्थाना केस की चांज कर रहे दो अफसरों का दबदला कर दिया गया है। 

मालूम है कि बुधवार को आलोक वर्मा ने तत्कालीन निदेशक (प्रभारी) एम नागेश्वर द्वारा किये गये लगभग सारे तबादले रद्द कर दिये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय ने वर्मा को छुट्टी पर भेजने के सरकारी आदेश को कल रद्द कर दिया था।

वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तकरार शुरु होने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार ले लिये थे। उसके बाद 1986 बैच के ओड़िशा काडर के आईपीएस अधिकारी राव को 23 अक्टूबर, 2018 को देर रात को सीबीआई निदेशक के दायित्व और कार्य सौंपे गये थे।

 

Web Title: CBI director Alok Verma's decision, transferred five more officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे