गुजरात में सीबीआई ने सीडीएससीओ के दो अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: May 16, 2021 19:44 IST2021-05-16T19:44:25+5:302021-05-16T19:44:25+5:30

गुजरात में सीबीआई ने सीडीएससीओ के दो अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
अहमदाबाद, 16 मई सीबीआई ने अहमदाबाद में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के दो अधिकारियों को चिकित्सा उपकरण बनाने वाले एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3.50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों आरोपियों ने एक चिकित्सा उपकरण निर्माण लाइसेंस (एमडी-9) जारी करने के संबंध में शिकायतकर्ता की इकाई का निरीक्षण किया था और उसकी मदद करने के एवज में कथित तौर पर उससे 3.50 लाख रुपये की मांग की थी।
उसमें कहा गया है कि व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सीबीआई ने दोनों आरोपियों के परिसरों की भी तलाशी ली और वहां से 25 लाख रुपये से अधिक नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।