सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में तीन जीएसटी अधिकारियों को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:23 IST2020-12-30T20:23:36+5:302020-12-30T20:23:36+5:30

सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में तीन जीएसटी अधिकारियों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर सीबीआई ने ओडिशा के एक शिक्षा ट्रस्ट से संबंधित कर मामले में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में तीन जीएसटी अधिकारियों और एक निजी संस्थान के खाता प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद अधीक्षकों अर्तभंजन कार, प्रदीप कुमार आचार्य और एनएन साहू के अलावा खुर्दा के सेंचुरियन प्रौद्योगिकी संस्थान के खाता प्रबंधक आशुतोष पाधे को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
अधिकारियों ने कहा कि यह सभी कथित तौर पर रिश्वत की रकम आपस में बांटते हुए दबोचे गए।
उन्होंने बताया कि सेंचुरियन को एक नोटिस जारी कर वित्त वर्ष 2017-18 से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा करने का नोटिस दिया गया था।
आरोपी अधिकारी बाद में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में संस्थान का निरीक्षण एवं ऑडिट करने गए थे।
सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि आरोपी अधिकारियों ने कथित तौर पर संस्थान के संबंधित अधिकारियों से बेहद कम कर राशि में मामला निपटाने के ऐवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।