सीबीआई ने रिश्वत लेने पर पूर्व रेल अधिकारी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:24 IST2021-07-05T22:24:00+5:302021-07-05T22:24:00+5:30

CBI arrests ex-railway officer for taking bribe | सीबीआई ने रिश्वत लेने पर पूर्व रेल अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत लेने पर पूर्व रेल अधिकारी को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, पांच जुलाई सीबीआई ने कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रेलवे के एक पूर्व प्रधान मैकेनिकल इंजीनियर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह रकम 5.89 करोड़ रुपये की रिश्वत का एक हिस्सा थी, जिसे चेन्नई की एक कंपनी के निदेशक ने पिछले दो साल के दौरान अधिकारी के नौकरी में रहने की अवधि में विभिन्न निविदाओं के लिए उसकी ओर से लिया था।

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकनिकल इंजीनियरिंग (आईआरएसएमई) के 1984 बैच के अधिकारी ए. के. कठपाल को यूनिवर्सल इंजीनियर्स चेन्नई लिमिटेड के निदेशक हसमा वेणुगोपाल से रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान हिरासत में ले लिया गया।

कठपाल जब नौकरी में था, तब वेणुगोपाल ने उसकी ओर से रिश्वत की रकम एकत्र की थी।

गिरफ्तारी के शीघ्र बाद सीबीआई ने नौ स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने दिल्ली और चेन्नई में सोमवार को तलाशी के दौरान करीब 23 किग्रा सोना भी बरामद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests ex-railway officer for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे