सीबीआई ने ईपीएफओ अधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:05 IST2021-11-23T21:05:44+5:302021-11-23T21:05:44+5:30

CBI arrests EPFO officer in bribery case | सीबीआई ने ईपीएफओ अधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने ईपीएफओ अधिकारी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 23 नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक प्रवर्तन अधिकारी को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई इस शिकायत पर हुई कि हरियाणा के जगाधरी में तैनात प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत शिकायतकर्ता के खिलाफ जांच शुरू की थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी कंपनी के कर्मचारियों के भविष्य निधि से संबंधित नवंबर 2018 से जुलाई 2019 की अवधि के सभी बकाया जमा किए जाने के बावजूद जांच शुरू की गई।

सीबीआई प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा, ‘‘यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त जांच के दौरान, प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता को उक्त जांच में पाक साफ होने के लिए एक व्यक्ति (अशोक गुप्ता) से संपर्क करने को कहा। तदनुसार, शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति से मुलाकात की जिसने जांच को निपटाने के बदले प्रवर्तन अधिकारी की ओर से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।’’

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।

जोशी ने कहा, "प्रवर्तन अधिकारी भी पकड़ा गया। हरियाणा के जगाधरी में आरोपी के परिसरों में आज तलाशी ली गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests EPFO officer in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे