पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी गिरोह के सरगना को सीबीआई ने दिल्ली में गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 6, 2020 15:16 IST2020-11-06T15:16:13+5:302020-11-06T15:16:13+5:30

CBI arrested West Bengal cattle smuggling gang in Delhi | पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी गिरोह के सरगना को सीबीआई ने दिल्ली में गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी गिरोह के सरगना को सीबीआई ने दिल्ली में गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, छह नवंबर सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी करने वाले गिरोह के कथित सरगना इनामुल हक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले हक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। कथित रूप से मवेशियों की तस्करी के गिरोह का संचालन करने के लिये उसके साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बृहस्पतिवार को इस मामले के संबंध में कोलकाता में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिसरों की तलाशी भी ली थी।

अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी ने बीएसएफ की 36 बटालियन के पूर्व कमांडेंट और फिलहाल रायपुर में तैनात सतीश कुमार, कथित सरगना हक और दो अन्य, अनारुल एसके और मोहम्मद गुलाम मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि मवेशी तस्कर अपनी गतिविधियों के संचालन के लिये बीएसएफ और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को घूस दे रहे थे।

हक को इससे पहले सीबीआई द्वारा मार्च 2018 में कथित रूप से एक अन्य बीएसएफ कमांडेंट जीबू टी मैथ्यू को घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मैथ्यू को जनवरी 2018 में अलप्पुझा रेलवे स्टेशन से 47 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। हक फिलहाल जमानत पर बाहर है।

Web Title: CBI arrested West Bengal cattle smuggling gang in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे