सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस के एसआई को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 22:17 IST2021-03-20T22:17:25+5:302021-03-20T22:17:25+5:30

CBI arrested SI of Uttarakhand Police for taking bribe of Rs 1 lakh | सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस के एसआई को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस के एसआई को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 20 मार्च सीबीआई ने शनिवार को चंडीगढ़ में कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते समय उत्तराखंड पुलिस के सहायक निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि देहरादून कैंट थाने में तैनात हेमंत खंडूरी ने चंडीगढ़ में रहने वाले टैक्सी चालक को एक मामले में राहत देने के लिये कथित रूप से रिश्वत मांगी थी।

अधिकारियों ने कहा कि बातचीत के बाद वह चंडीगढ़ में एक लाख रुपये की किस्त लेने के लिये राजी हो गया।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ''आरोपी ने शिकायतकर्ता को देहरादून के कैंट थाने में दर्ज एक मामले में राहत देने के लिये कथित रूप से रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जोशी ने कहा कि पुलिस अधिकारी के घर की तलाशी ली जा रही है और उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested SI of Uttarakhand Police for taking bribe of Rs 1 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे