सीबीआई ने चेन्नई में निजी बैंक के अधिकारी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: February 19, 2021 22:22 IST2021-02-19T22:22:22+5:302021-02-19T22:22:22+5:30

CBI arrested private bank official in Chennai after taking bribe of Rs 3 lakh | सीबीआई ने चेन्नई में निजी बैंक के अधिकारी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

सीबीआई ने चेन्नई में निजी बैंक के अधिकारी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 19 फरवरी सीबीआई ने चेन्नई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एक अधिकारी को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि ऋण वसूली न्यायाधिकरण के समक्ष लंबित अचल संपत्ति के एक मामले को पक्ष में निपटाने की खातिर मदद के लिए अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी।

अधिकारियों के अनुसार बैंक की ‘ग्रुप स्पेशल एसेट मैनेजमेंट’ इकाई में प्राधिकृत अधिकारी राजेंद्रन ने कोयम्बटूर स्थित एक कंपनी से रिश्वत की मांग की थी। कंपनी 36 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण चुकाने में चूक के मामले का सामना कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार कंपनी ने एजेंसी से संपर्क कर इस संबंध में शिकायत की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर राजेंद्रन को गिरफ्तार कर लिया।

राजेंद्रन के परिसरों की तलाशी के दौरान सीबीआई को संपत्ति के दस्तावेजों और लॉकर के विवरण के अलावा 18 लाख रुपये नकद मिले थे।

हाल के महीनों में यह दूसरा मामला है कि सीबीआई ने किसी निजी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले साल जुलाई में, सीबीआई ने एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारियों को 99 लाख रुपये का ऋण मंजूर करने के लिए 2.70 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested private bank official in Chennai after taking bribe of Rs 3 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे