सीबीआई और ईडी ने कोयला घोटाले के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे

By भाषा | Updated: February 26, 2021 13:13 IST2021-02-26T13:13:10+5:302021-02-26T13:13:10+5:30

CBI and ED jointly raid various places in connection with coal scam | सीबीआई और ईडी ने कोयला घोटाले के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे

सीबीआई और ईडी ने कोयला घोटाले के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे

कोलकाता, 26 फरवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रूपये के कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से छापे मारे। जांच एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने कोलकाता में व्यापारी रणधीर कुमार बर्णवाल के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों में छापा मारा।

ईडी सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने दुर्गापुर और आसनसोल में तथा यहां भी तलाशी लेने की कार्रवाई शुरू की है।

दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियां इस घोटाले की साथ-साथ जांच कर रही है। घोटाले के आपराधिक पहलू की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि धनशोधन पहलू की जांच ईडी कर रही है।

सीबीआई ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषक बनर्जी की पत्नी रूजिरा से इस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ की थी। बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

सीबीआई ने घोटाले के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ एक लुक आऊट नोटिस भी जारी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI and ED jointly raid various places in connection with coal scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे