Cauvery water dispute: ‘मां कावेरी नहीं जानती हम किस राज्य से हैं, पानी के घटते स्तर से जूझ रही है और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं’, गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का तमिलनाडु-कर्नाटक का संदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2023 18:25 IST2023-09-29T18:23:54+5:302023-09-29T18:25:38+5:30

Cauvery water dispute Karnataka Bandh News: सदगुरु ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर वृक्ष आधारित कृषि की शुरुआत करना और कावेरी बेसिन के तहत आने वाले 83 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हराभरा करना ही एक मात्र उपाय है जिससे कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में जल के साथ प्रवाहित होती रहेगी।’’

Cauvery water dispute Karnataka Bandh News Spiritual leader Sadhguru says Mother Cauvery does not know which state we belong but she is suffering depletion drying up during the summer months | Cauvery water dispute: ‘मां कावेरी नहीं जानती हम किस राज्य से हैं, पानी के घटते स्तर से जूझ रही है और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं’, गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का तमिलनाडु-कर्नाटक का संदेश

file photo

Highlightsतमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी टैग किया है।कन्नड़ संगठनों की ओर से शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया गया था।कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में जल के साथ प्रवाहित होती रहेगी।

Cauvery water dispute Karnataka Bandh News: आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने शुक्रवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों से आह्वान किया कि कावेरी के कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय वे नदी को समृद्ध कर उसमें प्रचुर जल प्रवाह सुनिश्चित करें।

कर्नाटक और तमिलनाडु में कावेरी जल बंटवारे को लेकर विवाद के बीच उन्होंने कहा, ‘‘मां कावेरी नहीं जानती कि हम किस राज्य से हैं, लेकिन वह पानी के घटते स्तर से जूझ रही है और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं।’’ सदगुरु ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर वृक्ष आधारित कृषि की शुरुआत करना और कावेरी बेसिन के तहत आने वाले 83 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हराभरा करना ही एक मात्र उपाय है जिससे कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में जल के साथ प्रवाहित होती रहेगी।’’

इस पोस्ट में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी टैग किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘आइये हम कम पानी को लेकर लड़ने की बजाय मां कावेरी को सशक्त और समृद्ध करें...। ’’ तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कन्नड़ संगठनों की ओर से शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया गया था।

Web Title: Cauvery water dispute Karnataka Bandh News Spiritual leader Sadhguru says Mother Cauvery does not know which state we belong but she is suffering depletion drying up during the summer months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे