मवेशी तस्करी: सीबीआई ने बीएसएफ कमांडर समेत सात के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:33 IST2021-02-08T20:33:41+5:302021-02-08T20:33:41+5:30

Cattle smuggling: CBI files chargesheet against seven including BSF commander | मवेशी तस्करी: सीबीआई ने बीएसएफ कमांडर समेत सात के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

मवेशी तस्करी: सीबीआई ने बीएसएफ कमांडर समेत सात के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, आठ फरवरी सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी गिरोह के साथ कथित संलिप्त्ता को लेकर बीएसएफ के कमांडर सतीश कुमार और छह अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

एजेंसी ने 21 सितंबर 2020 को इस मामले को अपने हाथ में लिया था।

अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ की 36 बटालियन के तत्कालीन कमांडर कुमार के अलावा इनामुल हक, अनारुल शेख, गुलाम मुस्तफा, तान्या सान्याल, बादल कृष्ण सान्याल और राशिदा बीबी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि हक अवैध मवेशी कारोबार का मुख्य साजिशकर्ता था और उसे दो अन्य आरोपियों के साथ ही कुमार की भी मदद मिलती थी जोकि मुर्शिदाबाद और मालदा में तैनात रहे थे।

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि मवेशियों के कथित तौर पर सीमा-पार अवैध व्यापार के मामले की जांच के दौरान साक्ष्य पाए गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि तीन अन्य आरोपी भी तस्करी गिरोह का हिस्सा थे और आरोपियों ने अवैध धन को नियमित करने के लिए फर्जी कारोबारी गतिविधियां दर्शाई हुई थीं।

प्रवक्ता ने कहा कि देशभर में करीब 34 स्थानों पर आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। जांच के दौरान तत्कालीन कमांडर को भी गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cattle smuggling: CBI files chargesheet against seven including BSF commander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे