जम्मू में मवेशी तस्करों ने पुलिस अधिकारी को घायल किया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 14:43 IST2021-02-15T14:43:07+5:302021-02-15T14:43:07+5:30

Cattle smugglers injured police officer in Jammu | जम्मू में मवेशी तस्करों ने पुलिस अधिकारी को घायल किया

जम्मू में मवेशी तस्करों ने पुलिस अधिकारी को घायल किया

जम्मू, 15 फरवरी जम्मू शहर के बाहरी इलाकों में संदिग्ध गोवंश तस्करों के हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम में ललयाना गांव में मवेशी तस्करों ने बिशनाह के थाना प्रभारी ताहिर युसूफ की टीम पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया जिसमें उनके सिर में चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल गोवंश तस्करों की गिरफ्तारी करने के लिए गांव में गया था। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cattle smugglers injured police officer in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे