कैट की जम्मू, श्रीनगर पीठ सरकारी कर्मचारियों को जल्द राहत प्रदान करेगी: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:34 IST2021-12-13T20:34:45+5:302021-12-13T20:34:45+5:30

CAT's Jammu, Srinagar bench will provide relief to government employees soon: Jitendra Singh | कैट की जम्मू, श्रीनगर पीठ सरकारी कर्मचारियों को जल्द राहत प्रदान करेगी: जितेंद्र सिंह

कैट की जम्मू, श्रीनगर पीठ सरकारी कर्मचारियों को जल्द राहत प्रदान करेगी: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की जम्मू और श्रीनगर की पीठों की उच्च निपटारा दर की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि सेवा से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इनसे त्वरित राहत मिलेगी।

कैट की अध्यक्ष मंजुला दास के साथ इन दो पीठों के कामकाज की समीक्षा करते हुए मंत्री ने इस तथ्य पर खुशी जताई कि केवल 15 दिनों की अवधि में श्रीनगर पीठ द्वारा 100 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया, जबकि जम्मू पीठ ने एक साल से अधिक समय में 6,000 से अधिक मामलों का निपटारा किया।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कैट की श्रीनगर पीठ का उद्घाटन सिंह ने पिछले महीने किया था, जबकि जम्मू पीठ का उद्घाटन पिछले साल जून में किया गया था। जम्मू कश्मीर में कैट की दो पीठें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा मामलों का निपटारा करती हैं।

बयान के अनुसार मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए दो पीठ न केवल विभिन्न अदालतों के बोझ को कम करने में मदद करेंगी बल्कि प्रशासनिक न्यायाधिकरणों के अंतर्गत मामलों में व्यक्तियों को उनकी शिकायतों तथा सेवा मामलों के संबंध में त्वरित राहत भी प्रदान करेंगी।

सिंह ने कहा कि कैट की जम्मू पीठ का अधिकार क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के 10 जिलों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के एक जिले लेह तक है, जबकि श्रीनगर पीठ का अधिकार क्षेत्र जम्मू कश्मीर के 10 जिलों और लद्दाख के एक जिले कारगिल तक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAT's Jammu, Srinagar bench will provide relief to government employees soon: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे