कैथोलिक पादरी, 21 अन्य ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:48 IST2021-05-31T16:48:05+5:302021-05-31T16:48:05+5:30

Catholic priest, 21 others violated Kovid-19 protocol, arrested | कैथोलिक पादरी, 21 अन्य ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, गिरफ्तार

कैथोलिक पादरी, 21 अन्य ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, गिरफ्तार

कोच्चि, 31 मई एर्णाकुलम जिले के एक गिरजाघर में बच्चों के लिए कथित तौर पर पहले पवित्र समागम का आयोजन करने के लिए एक कैथोलिक पादरी और 21 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सेंट जोसफ गिरजाघर पूवाथुसेरी के पादरी जॉर्ज पालामट्टम और 21 अन्य को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उन पर महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बाद में उन्हें थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरजाघर के अधिकारियों ने कहा कि कुछ अभिभावक समारोह में शामिल होने के लिए विदेशों से भारत आए थे और लौट जाना चाहते थे क्योंकि उनकी छुट्टियां समाप्त हो गई थीं। लॉकडाउन के कारण जारी प्रतिबंधों की वजह से पहले दो बार स्थगित करने के बाद सोमवार को इसका आयोजन किया गया।

केरल सरकार ने शनिवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाकर नौ जून तक कर दिया ताकि कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Catholic priest, 21 others violated Kovid-19 protocol, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे