CAT 2023 Answer Key: आज जारी हो सकती है उत्तर कुंजी, यहां जानें पूरी जानकारी
By आकाश चौरसिया | Published: November 30, 2023 02:08 PM2023-11-30T14:08:04+5:302023-11-30T14:20:37+5:30
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ आज कॉमन एडमिशन टेस्ट आज अपनी वेबसाइट iimcat.ac.in. पर उत्तर कुंजी जारी कर सकता है। पिछले साल आईआईएम के लिए कैट की परीक्षा 27 नवंबर को हुई थी और 1 दिसंबर 2022 को उत्तर कुंजी जारी की थी।
CAT 2023 Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ आज कॉमन एडमिशन टेस्ट आज अपनी वेबसाइट iimcat.ac.in. पर उत्तर कुंजी जारी कर सकता है। पिछले साल आईआईएम के लिए कैट की परीक्षा 27 नवंबर को हुई थी और 1 दिसंबर 2022 को उत्तर कुंजी जारी की थी। इस साल कैट एग्जाम 26 नवंबर को हुआ और माना ये जा रहा है कि आज उत्तर कुंजी जल्द ही रिलीज होगी।
इस बार कैट 2023 का एग्जाम कुल 3.28 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी, जबकि 88 फीसदी यानी 2.88 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम देने के लिए सम्मलित हुए। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स से कुल 66 प्रश्न पूछे गए। कैट की प्रोविजनल कुंजी जारी करने के बाद, जिन्हें भी लगेगा वो अपनी आपत्ति आईआईएम लखनऊ से दर्ज करा सकते हैं। उनके फीडबैक की समीक्षा की जाएगी और वैध पाए जाने पर अंतिम उत्तर कुंजी में बदलाव किए जाएंगे।
आईआईएम कैट प्रवेश परीक्षा 2023, 26 नवंबर को तीन स्लॉट में हुए और भारत के 167 शहरों में फैले 375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में 66 प्रश्न पूछे गये थे, जिनमें से 24 सेक्शन पहले भाग में थे, जो वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी) से जुड़े थे, 20 प्रश्न दूसरे भाग के थे, जो डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) के थे और 22 प्रश्न आखिर में तीसरे भाग यानी क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) से आये थे।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने रविवार, 26 नवंबर को तीन पालियों में कैट 2023 परीक्षा आयोजित की। कैट 2023 की पहली पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे के बीच आयोजित की गई, जबकि कैट 2023 की दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई और 2:30 बजे तक चली और अंतिम और तीसरा सत्र 6 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुआ।