लाइव न्यूज़ :

जातीय जनगणना पर सियासत तेज, राजद नेता तेजस्वी यादव ने 13 मुख्यमंत्री सहित 33 नेताओं को लिखा पत्र, यहां पढ़िए लेटर

By एस पी सिन्हा | Updated: September 25, 2021 17:45 IST

केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में एक तरह से जाति आधारित जनगणना की मांग को खारिज किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके हिमायती विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

Open in App
ठळक मुद्देकई राजनीतिक दलों, खासकर क्षेत्रीय दलों ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है.दलों का मुख्य आधार अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं में है.सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी), 2011 में काफी गलतियां एवं अशुद्धियां हैं.

पटनाः बिहार में पिछले कुछ समय से जातीय जनगणना का मुद्दा छाया हुआ है. केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने से इनकार किए जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

इस मुद्दे पर अब बिहार एनडीए में भी दरार पड़ती दिखाई देने लगी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे को देश के सभी राज्यों में ले जाने की कोशिश में जुट गये हैं. इस संबंध में उन्होंने देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख को चिट्ठी लिखकर जातिगत जनगणना कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने की मांग की है.

तेजस्वी ने इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी तीन दिन में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने देश के 33 नेताओं को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना को लेकर उदासीन और नकारात्मक रवैया अपना रही है. उनका कहना है कि जाति आधारित जनगणना की मांग को राष्ट्र निर्माण में एक जरूरी कदम के तौर पर देखा जाना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना ना कराने को लेकर भाजपा के पास एक भी तर्कसंगत कारण नहीं है. यहां बता दें कि पिछले तीन माह से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा को छोड़ तमाम सियासी पार्टियां केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन, जिस तरह से केंद्र ने साफ किया है कि जातिगत जनगणना संभव नहीं है, उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित तमाम सियासी दलों को बड़ा झटका लगा है. वहीं, तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती तो विधानसभा और विधान परिषद से कैसे पास हो गया प्रस्ताव?

बिहार भाजपा और केंद्र भाजपा अलग है क्या? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान जाति जनगणना पर केन्द्र के हलफनामे पर आना चाहिए. एक बार मुख्यमंत्री जी बोले तो एक्शन प्लान हमारा क्या होगा, इसको आगे बढाएंगे. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने भाजपा के नेताओं और ओवैसी को छोड़ सभी प्रमुख नेताओं के नाम चिट्ठी लिखी है.

इस चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि जातिगत जनगणना को लेकर खुली बहस होनी चाहिए.  तेजस्वी ने लिखा है कि पहले ही महामारी के कारण जनगणना में देरी हो चुकी है. ऐसे में अब जनगणना शुरू नहीं हुई है तो जनगणना में जातिगत को भी जोड़ा जाना चाहिए.

तेजस्वी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, मायावती, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, सीताराम येचुरी, डी. राजा, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, प्रकाश सिंह बादल, दीपांकर भट्टाचार्य, उद्धव ठाकरे, के. चंद्रशेखर राव, वाईएस जगन मोहन रेड्डी, महबूबा मुफ्ती, हेमंत सोरेन, पिनरई विजयन, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी, ओम प्रकाश चौटाला, जीतन राम मांझी, मौलाना बदरुद्दीन आजमी, जयंत चौधरी, ओ. पनीर सेल्वम, ओमप्रकाश राजवीर, चिराग पासवान, अख्तरुल इमान, मुकेश साहनी और चंद्रशेखर आजाद को पत्र लिखा है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में आधिकारिता मंत्रालय ने हलफनामा दायर कर कहा है कि सरकार पिछडी जातियों की जनगणना करवाने के लिए तैयार नहीं है. इससे प्रशासनिक परेशानियां उत्पन्न होंगी. कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र सरकार का कहना है कि सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 अशुद्धियों से भरी हुई है. एसईसीसी-2011 सर्वे ओबीसी सर्वेक्षण नहीं है. 

इसबीच, कांग्रेस नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने तेजस्वी यादव के द्वारा देश के 33 बडे़ नेताओं को लिखे गए चिट्ठी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह अच्छी कोशिश है. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि आप कुछ भी कर लो, आंदोलन कर लो, लेकिन केंद्र सरकार आपकी बात को नहीं सुनेगी. नौ माह से आंदोलन कर रहे किसान इसका उदाहरण हैं.

मोदी सरकार अपने फैसले वापस नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब इस मामले पर अपना रुख साफ करना होगा, क्योंकि एक तरफ वह जातिगत जनगणना की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उसी भाजपा के साथ सरकार चला रहे है, जो इसका विरोध कर रही है.

कांग्रेसी नेता ने कहा कि अब बिहार के मुख्यमंत्री के पास दो विकल्प हैं, एक यह कि वह भाजपा के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लें. दूसरा विकल्प यह है कि वह बिहार में अपने खर्च पर जातिगत जनगणना की व्यवस्था करें.

टॅग्स :OBCनरेंद्र मोदीतेजस्वी यादवआरजेडीनीतीश कुमारहेमंत सोरेनके चंद्रशेखर रावK Chandrasekhar Raoएमके स्टालिनसोनिया गाँधीशरद पवारउद्धव ठाकरेममता बनर्जीनवीन पटनायकमायावतीअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशबिहारलालू प्रसाद यादवकांग्रेसपंजाबPunjabCharanjit Singh Channi
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण