Cash For Query: महुआ मोइत्रा ने स्पीकर ओम बिड़ला पर लगाया 'शिथिलता' का आरोप, खत लिखकर किया लोकसभा नियमों के 'गंभीर उल्लंघन' का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 9, 2023 04:58 PM2023-11-09T16:58:28+5:302023-11-09T17:04:32+5:30

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि है कि लोकसभा की सभी उचित प्रक्रिया और नियम पूरी तरह से फेल हो गए हैं।

Cash For Query: Mahua Moitra accused Speaker Om Birla of 'laxity', wrote a letter claiming 'serious violation' of Lok Sabha rules | Cash For Query: महुआ मोइत्रा ने स्पीकर ओम बिड़ला पर लगाया 'शिथिलता' का आरोप, खत लिखकर किया लोकसभा नियमों के 'गंभीर उल्लंघन' का दावा

फाइल फोटो

Highlightsतृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर लगाया आरोप महुआ ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मीडिया में लिक होने को गंभीर मसला बतायामोइत्रा ने आरोप लगाया कि स्पीकर ओम बिड़ला उनकी शिकायतों पर शिथिलता दिखा रहे हैं

नई दिल्ली: संसद में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कथित इशारों पर और उपहारों के बदले अडानी समूह से संबंधित सवाल पूछने के आरोपों में फंसी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि है कि लोकसभा की सभी उचित प्रक्रिया और नियम पूरी तरह से फेल हो गए हैं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 'कैश फॉर क्वेरी' में फंसी महुआ ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के अंश मीडिया में लिक होने का जिक्र करते हुए कहा कि स्पीकर ओम बिड़ला पर आरोप लगाया कि वो इस मामले में शिथिलता दिखा रहे हैं और उनके द्वारा की गई शिकायतों पर एक्शन लेने में देरी कर रहे हैं।

तृणमूल सांसद मोइत्रा ने ओम बिड़ला को लिखे पत्र में कहा, "अब तक की क्रिया-कलापों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि लोकसभा द्वारा अपनायी जाने वाली सभी उचित प्रक्रियाएं और नियम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। आपकी निष्क्रियता और मेरी पिछली शिकायतों पर आपकी प्रतिक्रिया में कमी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"

महुआ ने पत्र में कहा कि अडानी समूह के स्वामित्व वाले एक समाचार चैनल के पास एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पहुंची, जो लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों में निहित नियम 275(2) का उल्लंघन है।

उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला को लिखे पत्र में कहा, "इस पूरे मसले में चौंकाने वाला तथ्य है कि खबर दिखाने वाले मीडिया चैनल का स्वामित्व अडानी समूह के हाथों में है, जिसके खिलाफ मैंने लोकसभा में कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और वित्तीय और प्रतिभूति नियमों के उल्लंघन के बहुत गंभीर मुद्दे उठाए हैं।"

मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अडानी समूह के खिलाफ बोलने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "यह बेहद चौंकाने तथ्य है कि अडानी समूह के स्वामित्व वाले चैनल की गोपनीय समिति की रिपोर्ट तक पहुंच कैसे हो गई। यह तो नियमों का 'घोर उल्लंघन' है।"

मालूम हो कि मीडिया में कल एक खबर आयी थी कि एथिक्स कमेटी व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ संसद के आधिकारिक पोर्टल की लॉगिन क्रेडेंशियल कथित तौर पर साझा करने के लिए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करेगा, क्योंकि यह अनैतिक आचरण है।

Web Title: Cash For Query: Mahua Moitra accused Speaker Om Birla of 'laxity', wrote a letter claiming 'serious violation' of Lok Sabha rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे