शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले वापस लिये जाएंगे: स्टालिन

By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:14 IST2021-06-24T20:14:25+5:302021-06-24T20:14:25+5:30

Cases registered with police against peaceful protestors will be withdrawn: Stalin | शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले वापस लिये जाएंगे: स्टालिन

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले वापस लिये जाएंगे: स्टालिन

चेन्नई, 24 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यूट्रिनो ऑब्जरवेटरी तथा कुडनकुलम परमाणु संयंत्र समेत विभिन्न परियोजनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अन्नाद्रमुक के शासनकाल के दौरान पुलिस में दर्ज किये गए मामले वापस लिये जाएंगे।

उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उत्तरी तमिलनाडु में बड़े उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे 22 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

स्टालिन ने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयुक्त रोजगार के अवसर उनके और तमिल समाज के विकास की नींव हैं।

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और पहले चरण में इस तरह की परियोजनाएं पिछड़े हुए उत्तरी क्षेत्रों के चेय्यर और तिंडीवनम में शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कई घोषणाएं करते हुए कहा कि कोविड के बाद की जटिलताओं को दूर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में पोस्ट कोविड ​​क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा सलेम-चेन्नई एक्सप्रेसवे, कुडनकुलम परमाणु संयंत्र, मीथेन अन्वेषण-निष्कर्षण और न्यूट्रिनो वेधशाला परियोजनाओं के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले लोगों के विरुद्ध पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान दर्ज किये गए सभी पुलिस मामले वापस ले लिए जाएंगे।

स्टालिन ने कहा कि इसी तरह मीडिया, तीन कृषि कानूनों और नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज मामले भी खत्म किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन में वेदांत की स्टरलाइट इकाई के खिलाफ हुए विरोध के संबंध में दर्ज मामलों को पहले ही वापस लिया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cases registered with police against peaceful protestors will be withdrawn: Stalin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे