जम्मू में 1.92 करोड़ रुपये में घर बेचने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:31 IST2021-03-06T16:31:08+5:302021-03-06T16:31:08+5:30

Case registered for selling house in Jammu for Rs 1.92 crore, case registered | जम्मू में 1.92 करोड़ रुपये में घर बेचने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

जम्मू में 1.92 करोड़ रुपये में घर बेचने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

जम्मू, छह मार्च जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने एक व्यक्ति को 1.92 करोड़ रुपये का घर बेचने का झांसा देकर चूना लगाने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा ने राकेश कुमार गुप्ता, रविंद्र गुप्ता और चम्पा देवी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने यहां के गांधी नगर क्षेत्र में एक कनाल भूमि पर बने एक मकान को 1.92 करोड़ रुपये में बेचने का झांसा एक व्यक्ति को दिया और उसके साथ झूठा करार किया।

सरदारी लाल गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि राकेश और रविंद्र ने उनकी मुलाकात चम्पा देवी से कराई, जो घर बेचना चाहती थी।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 1.92 करोड़ रुपये में घर खरीदने की इच्छा जताई और आरोपियों ने सरदारी लाल से कहा कि पूरे पैसे मिलने के बाद दस्तावेज दिए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पैसे ले लिए।

उन्होंने कहा कि इस बीच सरदारी लाल लंबे समय के लिए बीमार पड़ गया और ठीक होने के बाद उसने घर के कागजात मांगे और खरीद की प्रकिया पूरी करने को कहा, इस पर आरोपियों ने बहाना बनाना शुरू कर दिया।

इसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपियों ने उक्त संपत्ति किसी और के नाम कर दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत मिलने पर जम्मू अपराध शाखा ने कानूनी करवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for selling house in Jammu for Rs 1.92 crore, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे