अवैध रूप से पीपल का पेड़ काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 17, 2021 12:37 IST2021-12-17T12:37:34+5:302021-12-17T12:37:34+5:30

Case registered against two people for illegally cutting peepal tree | अवैध रूप से पीपल का पेड़ काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अवैध रूप से पीपल का पेड़ काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 दिसंबर मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीपल का एक पेड़ अवैध रूप से काटने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने बुधवार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जिन्होंने यहां चरण सिंह मार्केट के पास स्थित एक पेड़ काटने के अलावा एक शिवलिंग को भी कथित तौर पर मूल स्थान से हटा दिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी अटकलें हैं कि बिजली विभाग को पेड़ के बिजली के तारों के सम्पर्क में आने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसके कर्मचारियों ने पेड़ काटा। हालांकि, बिजली विभाग ने इसके लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली थी।

थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against two people for illegally cutting peepal tree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे