महिला का यौन शोषण करने के पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: August 27, 2021 22:35 IST2021-08-27T22:35:15+5:302021-08-27T22:35:15+5:30

महिला का यौन शोषण करने के पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा के जींद जिले के थाना सफीदों के अंतगर्त आने वाली एक कॉलोनी में एक महिला का कथित रूप से यौन शोषण करने, मारपीट करने, अश्लील हरकत करने के मामले में एक व्यक्ति को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने पड़ोसी देवेंद्र के खिलाफ यौन शोषण करने तथा ब्लैक मेल करने की शिकायत दर्ज करायी है । महिला ने अरोपी के खिलाफ यौन शोषण करने, मारपीट करने, अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने देवेंद्र एवं दो अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच पुलिस ने बताया कि जिले के नरवाना इलाके में पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने के मामले में संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।