प्रतापगढ़ में समाज़वाजी पार्टी जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 28, 2021 19:43 IST2021-11-28T19:43:40+5:302021-11-28T19:43:40+5:30

Case registered against six people including Samajwaji Party District President in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में समाज़वाजी पार्टी जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में समाज़वाजी पार्टी जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज

प्रतापगढ़ (उप्र) 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित छह लोगों के खिलाफ जाति सूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) कुंडा अर्जुन सिंह ने रविवार को बताया कि थाना मानिकपुर क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव के निवासी अर्जुन कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सात अक्टूबर को बाइक से घर जा रहा था, तभी करेंटी मऊदारा निवासी सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की कार की टक्कर से वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि टक्कर का विरोध करने पर छविनाथ और उनके साथियों ने जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी l

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अर्जुन कुमार की तहरीर पर शनिवार की शाम छविनाथ यादव व पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against six people including Samajwaji Party District President in Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे